डा.अमिता कौंडल
शिक्षा: सूक्ष्म एवं आणविक जीव विज्ञान में पी.एचडी ,सर्जन: कविता , लघुकथा , हाइकु , ताँका और चोका की रचना ।
1
दर्द जिया का
पिया से बिछड़ना
विष समान
पिया से बिछड़ना
विष समान
2
नयन सूखे
प्रीतम! प्रतीक्षा में ,
तुम न आए
प्रीतम! प्रतीक्षा में ,
तुम न आए
3
सूने नयन
विरहन का दर्द
किसको पता
विरहन का दर्द
किसको पता
4
कोमल हाथ
कलम की जगह
लिये कुदाल
कलम की जगह
लिये कुदाल
5
रात अकेली
सपने भी अँधेरे
बस ये यादें
सपने भी अँधेरे
बस ये यादें
6
नन्हा- सा तारा
तू दिल का उजाला
मेरा दुलारा
तू दिल का उजाला
मेरा दुलारा
7
तुम्हारी याद
नहीं जाती है प्रिय !
जाती है रात
8
नहीं जाती है प्रिय !
जाती है रात
8
आस का दीप
जला है रात भर
मेरे ही संग
जला है रात भर
मेरे ही संग
9
तोतली बातें
हँसती हुई आँखें
देती हैं चैन
हँसती हुई आँखें
देती हैं चैन
10
जलता सूर्य
भभकती दिशाएँ
बैचैन पंछी
भभकती दिशाएँ
बैचैन पंछी
-0-
No comments:
Post a Comment